कमलनाथ के सामने बहू ने पहली बार दिया भाषण तो वह खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए

ADVERTISEMENT
Kamal Nath के सामने पहली बार बहू ने दिया भाषण तो Kamal Nath ताली बजाने खुद को नहीं रोक पाए !
एमपी में कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना को लॉन्च कर दिया है..छिंदवाड़ा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कमलनाथ ने इस योजना की लॉन्चिंग की..इस योजना के मुताबिक अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 15 सौ रुपए और 500 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेंगा…इस मौके पर कमलनाथ की पुत्रवधु प्रिया नाथ ने पहली बार जनसभा को संबोधित किया..इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की इस योजना की तारीफ की..और दावा किया कि अगर कमलनाथ की सरकार बनी तो वादे पूरे किए जाएंगे..
यह भी देखे...
In MP, Kamal Nath has launched Nari Samman Yojana..Kamal Nath launched this scheme in a grand program organized in Chhindwara..According to this scheme, if the Congress government is formed in the state, women will get Rs.1500 per month and Rs 500 per cylinder will be available.. On this occasion Kamal Nath’s daughter-in-law Priya Nath addressed the public meeting for the first time.. On this occasion she praised this plan of Congress..and claimed that if Kamal Nath’s government is formed then the promises will be fulfilled. will be done..