पटवारी परीक्षा को लेकर फंस गई सरकार,Congress समर्थक छात्र संगठन मैदान में उतरे! |MP Tak

एमपी तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Government stuck on Patwari exam, pro-Congress student organizations entered the fray!

social share
google news

एमपी में पटवारी परीक्षा अब सवालों के घेरे में आ गया है…आरोप ये है कि इस परीक्षा के रिजल्ट में टॉप टेन में से सात अभ्यर्थी एक ही परीक्षा सेंटर में थे…जिस परीक्षा केंद्र से इन अभ्यर्थियों ने टॉप किया है..वो कथित तौर पर एक बीजेपी नेता का बताया जा रहा है…इस मामले को लेकर अब कई छात्र सगंठन सड़क पर उतर आए हैं…कांग्रेस को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है…अब कांग्रेस छात्रों की लड़ाई खुद लड़ने के लिए सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है..

एमपी में पटवारी परीक्षा अब सवालों के घेरे में आ गया है…आरोप ये है कि इस परीक्षा के रिजल्ट में टॉप टेन में से सात अभ्यर्थी एक ही परीक्षा सेंटर में थे…जिस परीक्षा केंद्र से इन अभ्यर्थियों ने टॉप किया है..वो कथित तौर पर एक बीजेपी नेता का बताया जा रहा है…इस मामले को लेकर अब कई छात्र सगंठन सड़क पर उतर आए हैं…कांग्रेस को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है…अब कांग्रेस छात्रों की लड़ाई खुद लड़ने के लिए सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है..

यह भी देखे...

    follow on google news