झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार की BJP के दिग्गज से मुलाकात, सियासी गलियारों में मची हलचल

ADVERTISEMENT
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने BJP के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की है. इस बातचीत के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलेश्वर डोडियार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
कौन हैं कमलेश्वर डोडियार
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) ने जिले से गुजर रही एट लेन एक्सप्रेस-वे पर BJP के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की. विधायक कमलेश्वर आदिवासी समाज से आते हैं. उनके माता-पिता मजदूरी करते हैं. वे बाइक से विधानसभा पहुंचकर चर्चाओं में आए थे. हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की खबर को फिलहाल नकार दिया है.
बता दें कि इन दिनों कमलनाथ और नकुलनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं. ऐसे में बाप विधायक कमलेश्वर डोडियार की बीजेपी के दिग्गज नेता से मुलाकात के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरू हुई है.