"मैंने कमलनाथ के साथ दगा किया था, इसलिए की नकुलनाथ को वोट देने की अपील", छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके का सनसनीखेज दावा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके ने एमपी तक से चर्चा में कहा कि उन्होंने कमलनाथ के साथ दगाबाजी कर दी थी और बीजेपी में चले गए थे लेकिन इससे मेरी आत्मा आहत हो गई और इसलिए मैंने आज लोगों से नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर दी.

social share
google news

Chhindwara Mayor Vikram Ahake: छिंदवाड़ा में मेयर विक्रम अहाके को अचानक ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी में शामिल होने के बाद भी उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर छिंदवाड़ा के लोगों से नकुलनाथ को वोट करने की अपील की. इसे जानने के लिए एमपी तक ने उनसे खास बातचीत की. एमपी तक को विक्रम अहाके ने बताया कि जब से बीजेपी में शामिल हुआ हूं, तब से मुझे लग रहा था कि मैंने कुछ गलत किया है. कमलनाथ जी के साथ गलत किया है. कमलनाथ जी ने मुझे गांव से बुलाकर एक वेटर से महापौर तक बनाया.

मेयर विक्रम के अनुसार ये बातें हर दिन खटक रही थी. रात में नींद नहीं आ रही थी. इन 18 दिन में एक रात भी मैं ठीक से नहीं सो पाया. मुझे लगा कि यदि आज मैंने कोई निर्णय नहीं लिया तो जीवनभर मैं खुद को माफ नहीं कर पाऊंगा. विक्रम अहाके ने ये भी बताया कि जब वे बीजेपी में शामिल हुए तब हालात कुछ ऐसे बन गए थे कि हमारे 14 पार्षद बीजेपी में जा चुके थे. तब ऐसा लग रहा था कि ये पद कहीं छिन सकता है. तब इस कारण बीजेपी में शामिल हो गए थे.

लेकिन बाद में ऐसा लगा कि दगा कर दिया है और ये दगा कमलनाथ के साथ कर दिया है. विक्रम ने बताया कि इंसान होने के नाते ये दगा तो मैंने खुद के साथ भी किया. राजनीति में इमोशन की कोई जगह नहीं होती लेकिन कमलनाथ के लिए जो हमारी भावनाएं हैं, हम उनको मिटा नहीं सकते हैं. कमलनाथ की तस्वीर हमारे दिलों में हैं. हम उसे मिटा नहीं सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Chhindwara Lok Sabha Election: चुनाव के दौरान कैसे भिड़ गए कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार, जमकर चले लात-घूंसा

यह भी देखे...

विक्रम अहाके ने बताया कि अब तक नकुलनाथ जी और कमलनाथ जी से कोई बात नहीं हुई है. मैंने अब तक कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है, लेकिन अब मैं बीजेपी का भी सदस्य नहीं हूं. मेरे पास कुछ घंटे बचे थे, जिसमें मैं नकुलनाथ जी की मदद कर सकता था. मैंने बस वही किया. इंटरव्यू को विस्तार से सुनने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Elections Voting Phase 1 LIVE: छिंदवाड़ा में बवाल, BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट! 3 बजे तक 53.28 फीसदी मतदान

    follow on google news