इमरती देवी ने फिर दिखाए बगावती तेवर, बीजेपी के नेताओं पर लगा दिए कई गंभीर आरोप

एमपी तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

सिंधिया की कट्‌टर समर्थक मानी जाने वाली इमरती देवी ने एक बार फिर से बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं बीजेपी के डबरा क्षेत्र के नेताओं के खिलाफ बगावती तेवर भी दिखाए हैं. अपनी हार के लिए इमरती देवी ने इन नेताओं को जिम्मेदार बताया है.

social share
google news

Imarti Devi: बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट की सबसे कट्‌टर समर्थक मानी जाने वाली इमरती देवी को बीजेपी में आना कुछ रास नहीं आया है. वे पहले सिंधिया के साथ ही कांग्रेस में थे. जब तक कांग्रेस में थी डबरा विधानसभा से चुनाव जीतती रही थीं. बीजेपी की लहर में भी इमरती देवी डबरा सीट से विधायक चुनकर आती थीं. लेकिन जैसे ही सिंधिया के साथ वे बीजेपी में आईं तो उनको हर बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

इसकी बड़ी वजह खुद इमरती देवी बीजेपी नेताओं को बताती हैं. इमरती देवी का यह दुखड़ा एक बार फिर सबके सामने आया है. इमरती देवी सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए बोलती हैं कि बीजेपी के सभी स्थानीय नेताओं ने उनके खिलाफ चुनाव में काम किया. सभी ने उनको चुनाव हराने की कोशिश की. किसी ने भी उनके फेवर में काम नहीं किया. इसलिए उनकी डबरा सीट पर बीजेपी में आने के बाद से ही हार हो रही है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे सिर्फ सिंधिया के लिए समर्पित हैं और सिंधिया जिस भी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, वे जीतेंगे. वे चाहती तो वे भी लोकसभा का टिकट सिंधिया की मदद से ले सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वे सिंधिया के लिए काम करना चाहती हैं और उनको हर हाल में जीत दिलाने के लिए वे ग्राउंड पर जाकर काम कर रही हैं. खबर को विस्तार से जानने के लिए वीडियो भी देखें.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp