Ujjain में Nepal PM प्रचंड ने पत्नी की सलामती के लिए बाबा महाकाल के दरबार में लगाई अर्जी! |MP Tak

ADVERTISEMENT
In Ujjain, Nepal PM Prachanda applied for the safety of his wife in the court of Baba Mahakal!
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ इंदौर पहुंचे.. सीएम शिवराज ने पीएम की बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया.. इस दौरान सीएम शिवराज खुद भी नेपाली टोपी पहने नजर आए..पीएम प्रचंड का आदिवासी कलाकारों ने भगोरिया नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया..इस दौरान पीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे..इस कार्यक्रम के बाद पीएम प्रचंड उज्जैन का काफिला उज्जैन के लिए रवाना हो गया..उज्जैन पहुंचकर पहले तो पीएम ने भव्य महाकाल लोक का भ्रमण किया.. उसके पीएम ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए.. काफी देर तक उन्होंने गर्भगृह में पूजा-अर्चना की.. पुष्पकमल ने महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष की मालाएं और 51 हजार रुपए नकद भगवान को भेंट किए.
यह भी देखे...
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ इंदौर पहुंचे.. सीएम शिवराज ने पीएम की बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया.. इस दौरान सीएम शिवराज खुद भी नेपाली टोपी पहने नजर आए..पीएम प्रचंड का आदिवासी कलाकारों ने भगोरिया नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया..इस दौरान पीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे..इस कार्यक्रम के बाद पीएम प्रचंड उज्जैन का काफिला उज्जैन के लिए रवाना हो गया..उज्जैन पहुंचकर पहले तो पीएम ने भव्य महाकाल लोक का भ्रमण किया.. उसके पीएम ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए.. काफी देर तक उन्होंने गर्भगृह में पूजा-अर्चना की.. पुष्पकमल ने महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष की मालाएं और 51 हजार रुपए नकद भगवान को भेंट किए.