बारिश तेज हो रही थी, लेकिन इस जोड़े ने शादी करने में दिखायी तेजी, जल्दी-जल्दी ले लिये फेरे !|MP Tak

ADVERTISEMENT
It was raining heavily, but this couple showed speed in getting married, took turns in a hurry!|MP Tak
बालाघाट कोतवाली के छोटी कुम्हारी में 26 अप्रैल को एक विवाह हो रहा था और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे. तभी जोर की बारिश आ गई. इसके बाद दूल्हे ने हाथ में छतरी ले ली और दुल्हन हो गई आगे, इसके बाद दोनों घर के भंवर के फेरे ले रहे हैं. वीडियो में परिजन जल्दी फेरे लेने की बात कह रहे हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हाे रहा है.
बालाघाट कोतवाली के छोटी कुम्हारी में 26 अप्रैल को एक विवाह हो रहा था और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे. तभी जोर की बारिश आ गई. इसके बाद दूल्हे ने हाथ में छतरी ले ली और दुल्हन हो गई आगे, इसके बाद दोनों घर के भंवर के फेरे ले रहे हैं. वीडियो में परिजन जल्दी फेरे लेने की बात कह रहे हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हाे रहा है.