Chhindwara में पं. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम पर Kamal Nath का बड़ा बयान, बोले, हम सेकुलर हैं !

ADVERTISEMENT
कमलनाथ से जब यह सवाल किया गया है कि क्या उन्होंने पं.धीरेंद्र शास्त्री को हनुमंत कथा कहने के लिए बुलाया है.तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि नहीं उन्होंने नहीं बुलाया.
Chhindwara में Pandit Dhirendra Sastri के श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया गया. खुद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कार्यक्रम से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री की आगवानी की.लेकिन झाबुआ पहुंचे कमलनाथ से जब यह सवाल किया गया है कि क्या उन्होंने पं.धीरेंद्र शास्त्री को हनुमंत कथा कहने के लिए बुलाया है.तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि नहीं उन्होंने नहीं बुलाया.बल्कि खुद बाबा ने यह कार्यक्रम बनाया था..
यह भी देखे...
Shri Hanumant Katha of Pandit Dhirendra Sastri was organized in Chhindwara. Kamal Nath’s son Nakul Nath himself received Pt. Dhirendra Shastri before the program. But Kamal Nath, who reached Jhabua, was asked whether he had called Pt. Dhirendra Shastri to tell Hanumant Katha. He clearly said No, he did not call. Rather, Baba himself made this program.