Lok Sabha Elections 2024: क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं चला पाएंगे गठबंधन की सरकार? वरिष्ठ पत्रकार ने किया ये दावा

हेमेंदर शर्मा

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा के अनुसार नहीं आए. हालत यह है कि अब पीएम नरेंद्र मोदी को नीतिश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के सहारे सरकार चलानी होगी. लेकिन एमपी के वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी गठबंधन की सरकार नहीं चला सकते हैं.

social share
google news

PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा के अनुसार नहीं आए. हालत यह है कि अब पीएम नरेंद्र मोदी को नीतिश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के सहारे सरकार चलानी होगी. लेकिन एमपी के वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी गठबंधन की सरकार नहीं चला सकते हैं. एमपी तक ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित से बात की तो उन्होंने कहा कि या तो नरेंद्र मोदी अपने स्वभाव को बदलें या आरएसएस नरेंद्र मोदी को ही बदल दे.

वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित बताते हैं कि नरेंद्र मोदी वो राजनेता हैं, जो कैमरे की फ्रेम में भी किसी दूसरे की परछाई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. यहां तो सरकार मिलकर चलाने की बात है. यहां तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को नीतिश कुमार की जेडीयू और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू के सहारे सरकार चलानी है. ऐसे में नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जो मंत्रालय मांगेंगे या जो मांगे रखेंगे, उन्हें मानना बीजेपी की मजबूरी बन जाएगी.

अब ऐसी हालत में क्या नरेंद्र मोदी अपने निर्णय ले सकेंगे. यह बड़ा सवाल है. वरिष्ठ पत्रकार बताते हैं कि नरेंद्र मोदी को खुद को बदलना होगा, तभी वे प्रधानमंत्री बन पाएंगे, क्योंकि अब उनकी सरकार जेडीयू और टीडीपी की वैशाखी पर चलने वाली है. अगर यह संभव नहीं है तो आरएसएस को नरेंद्र मोदी को ही बदलना होगा और एनडीए सरकार की कमान या तो नितिन गडकरी को सौंपे या फिर शिवराज सिंह चौहान के हाथों में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी दी जाए. देखना होगा कि आने वाला समय किस तरह से एनडीए सरकार को उसके अंजाम तक पहुंचाता है. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- MP Politics: लोकसभा चुनाव की हार का असर, मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, हटाए गए ये सभी पदाधिकारी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT