VIDEO: सलकनपुर देवीधाम में भीषण आग से मचा हड़कंप, दूर तक उठीं लपटें, इतनी दुकानें जलकर हुईं खाक

नवेद जाफरी

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Fire In Salkanpur Temple: मध्य प्रदेश के प्रसिध्द देवी धाम सलकनपुर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. सलकनपुर मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर दुकानों में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई.

social share
google news

Fire In Salkanpur Temple: मध्य प्रदेश के प्रसिध्द देवी धाम सलकनपुर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. सलकनपुर मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर दुकानों में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई, जिसने करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है.  पुलिस जांच में जुट गई है. 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकलों को बुलाया गया. सीढ़ी मार्ग पर आग लगने के बाद वहां पर दमकलों का जल्दी पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

आग से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, सीहोर जिले के रेहटी थाना अंतर्गतप्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर की सीढ़ियों से स्थित दुकानों में शुक्रवार रात्रि अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें और धुएं के गब्बर दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थे. आग की घटना सामने आते ही व्यापारियों के बीच गहमागहमी का माहौल हो गया और लोग घबरा गया. भीषण आग ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा.

इस हादसे को लेकर थाना प्रभारी रेहटी, राजेश काहरे ने एमपी तक को फोन पर जानकारी देते हुए बताया, "करीब रात्रि 9 बजे आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी. दमकलों की मदद और मंदिर पर मौजूद पानी की टंकी से कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. आग लगने से 8 दुकानें जल गई हैं. दुकानें प्रसादी और पूजा सामग्री की थीं. व्यापारियों से बातचीत करके नुकसान का बताया जा सकता है. पुलिस जांच कर रही है."

क्या है आग लगने का कारण?

आग लगने के  स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि गैस टंकी में ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकती है. आग लगने से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें: 
भोपाल की युवती को मनाली ले जाकर हत्या करने वाला ब्वॉयफ्रेंड पकड़ा गया, ऐसे रची थी पूरी साजिश

    follow on google news
    follow on whatsapp