MP: शिवपुरी में आया जल सैलाब, सिंध नदी के उफान में फंसे 8 लोग, फिर चलाया गया ऐसा रेसक्यू ऑपरेशन

प्रमोद भार्गव

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध में आये उफान के चलते टापू पर आठ लोग गुरूवार की शाम फस गए थे, जिन्हें बचाने रातभर रेसक्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा.

social share
google news

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध में आये उफान के चलते टापू पर आठ लोग गुरूवार की शाम फस गए थे, जिन्हें बचाने रातभर रेसक्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर को दी गई.  इसके बाद पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रात में मोर्चा संभाल लिया था. टापू पर फसे सभी आठ लोगों को आज शुक्रवार को एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

जानकारी के मुताबिक़ भड़ौता-रन्नौद मार्ग रेशम माता मंदिर के पास सिंध और गुंजारी नदी के बीच बने टापू पर गुरूवार की देर शाम कुछ राहगीर दोनों नदियों के बीच बने टापू पर नदी के बढे जल स्तर के चलते फस कर रह गए थे. टापू पर फसे लोगों ने इसकी सूचना फोन कर परिजनों तक पहुंचाई.

देर रात परिजनों के जरिए सूचना प्रशासन तक पहुंची. सूचना के बाद मौके पर पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ़ की टीम ने डेरा डाल लिया था. सिंध नदी में तेज बहाव और टापू की ऊंचाई के चलते रात में रेस्क्यू संभव नहीं हो सका. लेकिन आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे से एसडीईआरएफ़ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टापू पर फसे सभी 8 लोगों को बोट के जरिये सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. 

ये लोग टापू पर फंस गए थे

अजीत पुत्र राजेश केवट (14) भड़ौता, करण पुत्र कल्याण केवट (13) निवासी भड़ौता, पवन पुत्र बलवीर दांगी (23) निवासी देहरदा गणेश,  केपी पुत्र पंचम सिंह गुर्जर (20) भड़ौता, रवि पुत्र जगदीश दांगी (18) निवासी देहरदा गणेश, नासिर पुत्र अब्दुल हलीम (22) निवासी खनियाधाना, विवेक पुत्र प्रेम खटीक (22) निवासी खनियाधाना, साहिल पुत्र शाहरुख (17) निवासी खनियाधाना. ये सभी लोग टापू पर फंस गए थे. जिनको सुरक्षित तरीके से रेसक्यू कर लिया गया है.

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In MP: भीषण बारिश से गुना में हाहाकार! रेलवे ट्रैक समेत देखते ही देखते सब कुछ डूब गया, VIDEO

    follow on google news
    follow on whatsapp