Shaila Negi वो लड़की जो पहाड़ की तरह लड़ी, Video हो गया Viral! Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Shaila Negi, Nainital, Viral Video, Charchit Chehra
उत्तराखंड के नैनीताल में 12 साल की नाबालिग बच्चे के साथ दरिंदगी हुई. आरोपी निकला 76 साल का एक बुजुर्ग. चूंकि आरोपी का नाम उस्मान है इसलिए नाबालिग रेप केस को लेकर गुस्से ने अलग ही रंग ले लिया. एक बच्ची के साथ हुई नाइंसाफी की लड़ाई हिंदू-मुसलमान की लड़ाई में बदलते देर नहीं लगी. देश के सबसे शांत राज्यों में है उत्तराखंड. नैनीताल के कहने ही क्या. फसाद से दूर पहाड़ में सुकुन का पता है नैनीताल लेकिन न जाने किसकी नजर लग गई. नैनीताल के पहाड़ों में दहकने लगे धर्म के नाम पर जंग के शोले. मरने-मारने पर उतारू भीड़ के शोर से नैनीताल सहमी हुई है. इसी शोर, टेंस माहौल में छलांग लगाई शैला नेगी ने तो नई कहानी शुरू हो गई. हिंदू-मुसलमानों की लड़ाई के बीच चट्टान बनकर खड़ी हो गई पहाड़ की एक लड़की शैला नेगी. इसलिए शैला बनी हैं हमारे शो की चर्चित चेहरा... क्या हुआ जो शैला इस तरह से अड़ गईं, क्या है नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला और क्यों हो रहा है विवाद. बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में..