पलक गोयल ऐसे बन गईं सबकी रोल मॉडल, 8 साल की कड़ी मेहनत से हासिल किया UPSC में ये मुकाम

पीताम्बर जोशी

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

UPSC Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेस परीक्षा 2023 का फाइल रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार मध्य प्रदेश लड़के-लड़कियां इस परीक्षा में छा गए.

social share
google news

UPSC Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेस परीक्षा 2023 का फाइल रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार मध्य प्रदेश लड़के-लड़कियां इस परीक्षा में छा गए. इसमें भोपाल की छाया सिंह ने 65वीं रैंक, धार की माही शर्मा ने 106वीं रैंक और भोपाल के सगे भाइयों सचिन गोयल को 209वीं और समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है. छाया सिंह आईएएस अधिकारी की बेटी हैं. 

इनके साथ ही नर्मदापुरम की बेटी पलक गोयल ने 479वीं रैंक हासिल कर समूचे नर्मदांचल का नाम रोशन किया है. पलक गोयल ने तीन प्रयासों में विफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और डटी रहीं.

MP Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने की पूरी कहानी विस्तार से सुनाई. पलक गाेयल ने कहा- 1100 छात्र पास हुए हैं. जिसमें उनकी 479वीं रैंक आई है. पलक ने प्रारंभिक स्कूली शिक्षा नर्मदा वैली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से की है तो वहीं कॉलेज की पढ़ाई खालसा कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. कॉलेज में उन्होंने पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट को चुना और यूपीएससी को ऑप्शनल के रूप में चुना. 

पलक का पूरा हुआ सपना

पलक गोयल ने बताया कि उनका सपना था यूपीएससी क्लियर करना है, जिसको उन्होंने चौथे प्रयास में पूरा किया. पलक ने बताया कि इंटरनेट की दुनिया में में वे नेट का समय-समय पर मनोरंजन और पढ़ाई के लिए उपयोग किया करती थीं. वे रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं. पलक ने बताया कि जो सर्विस मिलेगी उसमें वह सर्वश्रेष्ट करने का प्रयास करेंगी. उन्होंने बताया कि उनके दादाजी कमल किशोर गोयल और पापा-मम्मी ने पढ़ाई और हौसला अफजाई में काफी मदद की है. 

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें:UPSC Results: धार के किराना व्यापारी की बेटी बनी IPS, दूसरे प्रयास में ऐसे क्रैक किया UPSC

2016 से दिल्ली में रहकर कर रही हैं पढ़ाई

पलक ने स्कूल स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा प्रोत्साहित किया है. पलक के मुताबिक साल 2016 से दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. पलक के घर पर उनके दादाजी कमल किशोर गोयल( सिक्योरिटी पेपर मिल से रिटायर्ड), पापाजी नरेंद्र गोयल कॉलोनाइजर, मां रंजना गोयल होस्टल संचालक हैं.

ये भी पढ़ें:पहली बार में कैसे पास करें UPSC एग्जाम, कितने घंटे करें तैयारी? जानें चर्चित IAS सृष्टि देशमुख के सीक्रेट टिप्स

    follow on google news