गरीबों के घर गिराने के मामले में शुरू हुई सियासत तो सिंधिया समर्थक मंत्री ने तत्काल की कार्रवाई ! |

ADVERTISEMENT
Politics started in the case of the demolition of the houses of the poor, then the pro-Scindia minister took immediate action!
सागर के सुरखी में दस से ज्यादा मकानों को वन विभाग के गिराने पर सियासत तेज हो गई..अब इस मामले में अतिक्रमण हटाने वाले वन विभाग के रेंजर को निलंबित कर दिया गया है.. वहीं मंत्री जी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सीएम से भी बात की है.. पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी.. वहीं दिग्विजय सिंह पर भी भड़के मंत्री जी.. उन्होंने कहा कि आप सुरखी में जाति ने नाम पर राजनीति न करें तो अच्छा होगा.
सागर के सुरखी में दस से ज्यादा मकानों को वन विभाग के गिराने पर सियासत तेज हो गई..अब इस मामले में अतिक्रमण हटाने वाले वन विभाग के रेंजर को निलंबित कर दिया गया है.. वहीं मंत्री जी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सीएम से भी बात की है.. पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी.. वहीं दिग्विजय सिंह पर भी भड़के मंत्री जी.. उन्होंने कहा कि आप सुरखी में जाति ने नाम पर राजनीति न करें तो अच्छा होगा.