BJP के विधायक और सांसद की लड़ाई खुलकर आए आमने-सामने, सांसद बोले वो भोंकने वाला नेता है!|MP Tak

ADVERTISEMENT
The fight between BJP MLA and MP came face to face, the MP said that he is a barking leader!|MP Tak
मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और सांसद गणेश सिंह के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है..दरअसल नारायण त्रिपाठी ने भरे मंच से सांसद जी को नसीहत भरी चेतावनी दी थी.. जिसके बाद सांसद गणेश सिंह ने विधायक के बयान पर पलटवार किया.. सांसद ने कहा,कुछ लोगों की आदत बिना मतलब के भोंकने की होती है.
मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और सांसद गणेश सिंह के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है..दरअसल नारायण त्रिपाठी ने भरे मंच से सांसद जी को नसीहत भरी चेतावनी दी थी.. जिसके बाद सांसद गणेश सिंह ने विधायक के बयान पर पलटवार किया.. सांसद ने कहा,कुछ लोगों की आदत बिना मतलब के भोंकने की होती है.