बैतूल में तेज आंधी के बाद आई बारिश, ओलों से पूरा इलाका सफेद चादरों से ढका

एमपी तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

There was a storm in Betul and then the whole area was covered with white sheets!

social share
google news

बैतूल में रविवार की शाम भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों और सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई और फसलों को भारी नुकसान हुआ.जिसके कारण किसान बहुत परेशान है. किसानो की मांग है कि सरकार उनके फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए.

यह भी देखे...

बैतूल में रविवार की शाम भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों और सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई और फसलों को भारी नुकसान हुआ.जिसके कारण किसान बहुत परेशान है. किसानो की मांग है कि सरकार उनके फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए.

    follow on google news
    follow on whatsapp