#अनकही : पत्नी को मार कर पति ने ऐसा क्या किया कि पूरे जिले की पुलिस परेशान हो गई ? | MP Tak

ADVERTISEMENT
#अनकही : पत्नी को मार कर पति ने ऐसा क्या किया कि पूरे जिले की पुलिस परेशान हो गई ? | MP Tak
मध्य प्रदेश के रतलाम में गुस्साए पति ने पत्नी को गोली मार दी. इससे महिला घायल हो गई, लेकिन पति ने अंदर से दरवाजा बंद कर महिला को घर में ही कैद कर लिया. इसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के समझाने के बावजूद भी आरोपी दरवाजा खोलने के लिए तैयार नहीं था. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी के चंगुल से महिला को छुड़ाया गया.
यह भी देखे...
An angry husband shot his wife in Ratlam, Madhya Pradesh. The woman got injured due to this, but the husband locked the door from inside and imprisoned the woman in the house. After this, on the information of the neighbors, the police reached the spot. Even after persuasion by the police, the accused was not ready to open the door. Finally, after a lot of struggle, the woman was freed from the clutches of the accused.