वाह रे मध्य प्रदेश, अधिकारियों ने 6 करोड़ रुपए की मूंग ‘खा’ ली ? | MP Tak

ADVERTISEMENT
A case of purchase of fake moong worth six crore rupees has come to light in Jabalpur.
जबलपुर में छ करोड़ रुपये की फर्जी मूंग खरीदी का मामला सामने आया है..दरअसल रानीताल में एक वेयर हाउस को मूंग खरीदी का काम मिला था…जिसमे बड़े पैमाने की गड़बड़ी की शिकायत मिली.जिसके बाद जिला प्रशासन और कृषि अधिकारियों ने वेयरहाउस में छापेमारी की…छापेमारी के बाद तो अधिकारी भी दंग रह गए.. जब उन्हे पता चला कि मूंग खरीदी की तुलना से 8 हजार क्विंटल मूंग कम है..वहीं ऑनलाइन में 40 हजार क्किवंटल मूंग की खरीदी दिखाई जा रही थी.. लेकिन मौके पर केवल 32 हजार क्विंटल मूंग ही मिला..यानि की आठ हजार मूंग वेयर हाउस से गायब था.
In Jabalpur, a case of fake moong purchase worth six crores has come to the fore. In fact, a warehouse in Ranital had got the job of purchasing moong… In which a complaint of large-scale irregularities was received. After which the district administration and agriculture officials inspected the warehouse.