Delhi Coaching Centre Hadsa News Live: दिल्ली सेंटर हादसे के बाद छात्रों में गुस्सा, करोलबाग मेट्रो स्टेशन घेरा
IAS coaching centre basement flooded in Delhi: दिल्ली के RAU's IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद छात्रों में गुस्सा देखा जा रहा है. छात्रों ने मिलकर सड़क जाम कर दी है और करोलबाग मेट्रो स्टेशन का घेराव कर लिया है.
ADVERTISEMENT
National News Live Updates: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.
देश की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:01 PM • 28 Jul 2024
सपा ने माता प्रसाद पांडेय को बनाया नेता प्रतिपक्ष
समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर ब्राह्मण फेस माता प्रसाद पांडेय के नाम पर लगी मुहर. इटावा से विधायक माता प्रसाद पांडेय कल से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे. सपा विधायक दल की बैठक में महबूब अली अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उप सचेतक के रूप में चुने गए हैं.
- 02:09 PM • 28 Jul 2024
सपा दफ्तर में खत्म हुई विधायक दल की बैठक
समाजवादी पार्टी दफ्तर में विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. सपा विधायक नादिरा सुल्तान ने बताया कि अखिलेश यादव ने सभी विधायकों से नेता प्रतिपक्ष के बारे में राय मांगी, सभी ने ये फैसला अखिलेश यादव पर ही छोड़ दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अखिलेश आज कभी भी इस बात का ऐलान कर सकते हैं.
- 11:31 AM • 28 Jul 2024
दिल्ली कोचिंग सेंटर कांड पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, कर डाली बड़ी मांग
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि ''छात्र बहुत दुखी और गुस्से में हैं. 12 घंटे से ज्यादा हो गए, अब तक न तो दिल्ली सरकार का कोई मंत्री आया, न एमसीडी के मेयर और न ही कोई भी अधिकारी. मेरा मानना है कि ये मौतें कोई आपदा नहीं है, ये एक हत्या है, इन सभी बड़े सरकारी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए. 3 छात्र जो मरे हैं या ज्यादा मरे हैं, 1 करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए.
- 11:27 AM • 28 Jul 2024
सेंटर के मालिक को हिरासत में लिया- दिल्ली पुलिस
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर की घटना के बाद डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा "3 जिन छात्रों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है और परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है. धारा 105, 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोचिंग सेंटर के मालिक को हिरासत में लिया है, आगे की जांच जारी है"
- 11:19 AM • 28 Jul 2024
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कोचिंग सेटरों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि "...यह दुखद है कि 3 बच्चों की मौत हो गई. मैंने एमसीडी कमिश्नर को लिखा है कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए." यह एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में है और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रहे हैं और नियमों के मुताबिक नहीं हैं. राजिंदर नगर में इस बिल्डिंग का कंप्लीशन सर्टिफिकेशन 2021 में दिया गया था और इसमें साफ लिखा है कि बेसमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। केवल पार्किंग और भंडारण के लिए... हमें ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए... जिस तरह से दिल्ली में बारिश हो रही है, 88 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और जलभराव की समस्या है लेकिन एमसीडी, दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए PWD, दिल्ली जल बोर्ड 24 घंटे काम कर रहे हैं...'
- 11:15 AM • 28 Jul 2024
कोचिंग सेंटर कांड के बाद कांग्रेस नेता की सीबीआई जांच की मांग
दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि "...मैं इन दोनों सरकारों द्वारा डिसिल्टिंग फंड के दुरुपयोग की तत्काल सीबीआई जांच चाहता हूं. डिसिल्टिंग पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ."
- 11:13 AM • 28 Jul 2024
3 छात्रों की मौत के बाद कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र कर रहे विरोध प्रदर्शन
दिल्ली: कोचिंग संस्थान के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है, जहां कल संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की जान चली गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT