8th Pay Commission संभालने वाली जस्टिस Ranjana Prakash Desai करेंगी बड़ा काम, इतनी हो सकती है सैलरी! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
8th Pay Commission, Ranjana Prakash Desai, Charchit Chehra
रिटायरमेंट के बाद लोग आराम करते हैं, लेकिन सब नहीं और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई उन्हीं में से एक हैं... 75 साल की उम्र में भी यह महिला देश के लिए लगातार काम कर रही हैं, कभी न्याय के तराजू पर फैसले सुनाती रहीं, कभी लोकपाल चुनने वाली कमेटी की कमान संभाली और अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा काम करने की जिम्मेदारी उन्हें मिली है, ये जिम्मेदारी है 8वें वेतन आयोग की चेयरपर्सन के रूप में... केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है... यह खबर आते ही देश के करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है और अब वो जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं... इसलिए जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई बनी हैं हमारे शो की खास यानी चर्चित चेहरा... अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं या फिर रिटायर हो चुके हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है... अब सवाल ये कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कितनी हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, कब जेब में आएंगे पैस, कौन हैं जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और कैसे सुप्रीम कोर्ट से रिटायरमेंट के बाद भी कर रही हैं बड़े-बड़े काम.... बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...








