Akhilesh Yadav ने नहीं लिया Dimple Yadav के लिए स्टैंड? Masjid में जाने पर बवाल... | Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Dimple Yadav, Maulana Controversy, Charchit Chehra

social share
google news

कहते हैं जोड़ियां ऊपर आसमान में बनती हैं, और जब किस्मत में साथ लिखा हो तो जाति, धर्म, पॉलिटिक्स और सैकड़ों रुकावटें भी दो दिलों को मिलने से रोक नहीं सकतीं.. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव की लव स्टोरी इसका जीता-जागता एग्जाम्पल है... यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक ऐसा किस्सा है जो राजनीति, परिवार और समाज की तमाम दीवारों को पार करते हुए सच्चे प्यार की मिसाल बन गया.. 21 और 17 उम्र में जब पहली बार दोनों की नजरें टकराई तो प्यार हो गया, अखिलेश पढ़ाई के लिए विदेश गए तो प्यार की गुलाबी चिट्ठियों के जरिए बातचीत हुई.. पिता मुलायम सिंह का सपना था लालू यादव की बेटी को बहू बनाएं लेकिन अखिलेश और डिंपल के प्यार के आगे दोनों के परिवार को झुकना ही पड़ा... आज दोनों सांसद हैं लेकिन सालों पुरानी ये बात अब फिर एक बार चर्चा में है क्योंकि दोनों बीते दिनों जब संसद के पास एक मस्जिद में गए तो बवाल हो गया... चर्चा ये कि अखिलेश भईया, डिंपल भाभी के लिए स्टैंड क्यों नहीं ले रहे हैं... मस्जिद में जाने पर आखिर क्यों सपा सांसद डिंपल यादव को ट्रोल किया जा रहा है... क्या है पूरा मामला और सालों पहले कैसे अखिलेश की दादी और पिता के दोस्त अमर सिंह ने मुलायम को मनाने के लिए बनाई थी पूरी स्ट्रैटजी बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp