विधानसभा चुनाव का एक और चौंकाने वाला सर्वे!
Another survey of assembly elections
ADVERTISEMENT
Another survey of assembly elections
देशभर में चुनावी माहौल के बीच अलग-अलग सर्वे सामने आ रहे हैं। इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें से तेलंगाना भी एक है। तेलंगाना में इस बार अलग ही सियासी माहौल देखने को मिल रहा है। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये दिखी कि कांग्रेस की जितनी भी बड़ी रैलियां हुईं वहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। ऐसी भीड़ दूसरे किसी राज्य की सियासी रैली में देखने को नहीं मिली। तेलंगाना का सियासी माहौल देखकर कांग्रेस गदगद है। इस बीच दूसरे राज्यों की तरह तेलंगाना का ताजा सर्वे भी सामने आया है। सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं। तेलंगाना को लेकर ये सर्वे किया है लोकपोल ने, लोक पोल के प्री पोल सर्वे में कांग्रेस बहुमत के साथ जीतती हुई नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में अगर आज चुनाव होते हैं तो 119 सीटों की विधानसभा में कांग्रेस 61 से 67 सीटें जीत सकती है। दूसरे नंबर पर केसीआर की पार्टी BRS यानी भारत राष्ट्र समिति के आने का अनुमान है… BRS को 45 से 51 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा AIMIM को 6 से 8 और बीजेपी को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं, अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जा सकती है।
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT