Azam Khan के रुतबे के Akhilesh Yadav भी फैन, अब हुआ Viral, जानें पूरी खबर! | Charchit Chehra

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Azam Khan, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, BSP, Charchit Chehra

social share
google news

राजनीति में सरकारें बदलना, किसी पर मुकदमे लगना और खत्म होना कोई बड़ी बात नहीं हैं... इन्हीं मुकदमों पर जीत हासिल कर या जमानत लेकर मोहम्मद आजम खान सालों बाद जेल से बाहर निकले हैं... राजनीति में ढलान शुरू हुआ तो बीजेपी सरकार इतनी मेहरबान हुई कि करीब 72 मुकदमे लगे... इतने केस लड़ने में तो आदमी की कई जिंदगियां निकल जाए. पता नहीं ये संयोग है या कोई राजनीतिक प्रयोग कि उसी बीजेपी सरकार के रहते आजम खान जमानत पाने में बादशाहत कायम कर ली. एक-एक करके 72 केस में जमानत लेकर जेल से आजाद हो गए... 23 महीने बाद आजम खान जेल से बाहर आ चुके हैं... मुकदमे कोर्ट कचहरी में चलते रहेंगे... आजम खान के राजनीतिक तजुर्बे का अंदाजा ऐसे लगाइए कि जब इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी तब भी आज़म खान जेल में थे.. जब योगी के हाथ में यूपी की कमान आई तब भी आजम खान जेल गए.. आजम खान राजनीति के ऐसे पुष्पा है जो कभी झुकता नहीं टूटा भी नहीं. 10 बार यूपी के विधायक रहे मुलायम से लेकर अखिलेश की सरकार में नंबर दो मंत्री का दर्जा रहा रामपुर में आजम खान की तूती बोला करती थी... अब जब सालों बाद चर्चा में आए हैं तो अखिलेश की पुरानी भविष्यवाणी फिर चर्चा में आ गई... चर्चा में आया आजम खान और जया प्रदा का सीडी वाली विवाद भी और अमर सिंह के साथ हुई वो नाराजगी भी, जिसके चलते उन्होंने छोड़ी थी पार्टी... क्या है पूरा मामला बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक... 

यह भी देखे...

    follow on google news