Manoj Jha पर फायर हुए बाहुबली आनंद मोहन के बेटे, कहा-‘…ये समाजवाद के नाम पर दोगलापन’।
Bahubali Anand Mohan’s son fired on Manoj Jha, said – ‘…this is hypocrisy in the name of socialism’.
ADVERTISEMENT
Bahubali Anand Mohan’s son fired on Manoj Jha, said – ‘…this is hypocrisy in the name of socialism’.
बिहार की सिसायत में अब एक नया बवाल मचा हुआ है। और ये बवाल RJD के अंदर मचा है। बवाल मचाने वाले हैं हाल ही में IAS जी.कृष्यनैया की हत्या मामले में 15 साल जेल काटकर लौटे बाहुबली आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद ने। चेतन आनंद ने सांसद मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, पिछले दिनों महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए मनोज झा ने ठाकुरों (राजपूत) का जिक्र किया था और ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता सुनाकर अंदर के ठाकुर मारने की अपील की थी। मनोज झा ने संसद में एक कविता पढ़ थी…
“चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ठाकुर का। भूख रोटी की, रोटी बाजरे की, बाजरा खेत का, खेत ठाकुर का। बैल ठाकुर का, हल ठाकुर का, हल की मूठ पर हथेली अपनी, फसल ठाकुर की। कुआं ठाकुर का, पानी ठाकुर का, खेत-खलिहान ठाकुर के, गली-मोहल्ले ठाकुर के फिर अपना क्या?” मनोज झा के इसी बयान पर अब चेतन आनंद ने उनके विचारों का विरोध किया है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Bahubali Anand Mohan’s son fired on Manoj Jha, said – ‘…this is hypocrisy in the name of socialism’.
ADVERTISEMENT