Col. Sofiya Qureshi ने कैमरे पर Operation Sindoor के खोले सारे राज! Pahalgam Attack पर ले लिया बदला!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Col. Sofiya Qureshi, Operation Sindoor, Pahalgam Attack, Charchit Chehra

social share
google news

एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों... शाहरूख खान की फिल्म का ये डायलॉग खूब हिट हुआ.. ठीक वैसे ही जैसे पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर सूपर-डूपर हिट हुआ है, जब काली अंधेरी रात के साय में सब सो रहे थे तब भारतीय जवान जान हथेली पर लेकर दुश्मन को तबाह करने निकले थे. उस हमले का बदला लेने जिसने उनकी बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया... किसी को भनक तक नहीं लगी और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.. हर तरफ भारतीय सेना की वाह-वाही हो रही है.. इस बीच चर्चा में आ गई हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ संयुक्त रूप से मीडिया से बात करते हुए, इस ऑपरेशन की सफलता का एक-एक सबूत दिया... कौन हैं नारी शक्ति का परिचय देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी, कैसे अपने बयान में उन्होंने उड़ा दी पाकिस्तान की धज्जियां और कैसे इस महिला अफसर की हो रही हर जगह तारीफ बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में... 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp