Congress में नई-नई Nighat Abbas कर चुकी हैं बड़े-बड़े काम, हाथ में कलावा बांधकर पढ़ती है नमाज?

ADVERTISEMENT
Congress, Nighat Abbas, Charchit Chehra
कांग्रेस ने एक ही दिन में कई धमाकेदार ज्वाइनिंग कराई. देश के बड़े मुस्लिम नेता अली अनवर, माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी, देश के मशहूर हार्ट सर्जन पद्म श्री डॉ. जगदीश प्रसाद etc etc. अली अनवर कभी जेडीयू के राज्यसभा सांसद होते थे. कांग्रेस में शामिल होने वालों में जिस एक और नाम ने सनसनी मचाई है वो हैं निघत अब्बास... निघत अब्बास को लेकर चर्चा इसलिए कि वो बीजेपी से कांग्रेस में आईं. बीजेपी की तेज तर्रार प्रवक्ता होती थीं. अचानक बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं तो #NighatAbbas भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. कांग्रेस प्रवक्ताओं के हेड पवन खेड़ा ने कांग्रेस का पटका पहनाया. ये इशारा भी मिल गया कि कांग्रेस में निघत अब्बास का रोल क्या होगा...