शशि थरुर पर फिर शुरु हुआ विवाद, मोदी की तारीफ में ऐसा क्या कहा जो कांग्रेस बोली- बीजेपी प्रवक्ता...

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता शशि थरुर अपने ही पार्टी से साइड लाइन होकर जब भी बयान दिए, विवाद हुआ और उनपर सवाल भी उठा है। अब एक बार फिर शशि थरुर विवादों में हैं। लेकिन इस बार पार्टी के अंदर नहीं मोदी सरकार की तारीफ की वजह से विवाद में हैं। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमके बाद मोदी सरकार लगातार एक्शन ले रही है। साथ ही सवालों के घेरे में भी है। विपक्ष पाकिस्तान के साथ एक्शन लेने के लिए मोदी सरकार के साथ खड़ी है साथ में कई ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब विपक्ष मोदी सरकार से पूछ भी रही है।

social share
google news

कांग्रेस नेता शशि थरुर अपने ही पार्टी से साइड लाइन होकर जब भी बयान दिए, विवाद हुआ और उनपर सवाल भी उठा है। अब एक बार फिर शशि थरुर विवादों में हैं। लेकिन इस बार पार्टी के अंदर नहीं मोदी सरकार की तारीफ की वजह से विवाद में हैं। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमके बाद मोदी सरकार लगातार एक्शन ले रही है। साथ ही सवालों के घेरे में भी है। विपक्ष पाकिस्तान के साथ एक्शन लेने के लिए मोदी सरकार के साथ खड़ी है साथ में कई ऐसे  सवाल हैं जिसका जवाब विपक्ष मोदी सरकार से पूछ भी रही है।
#ShashiTharoor #PahalgamAttack #pakistan #indiasurgicalstrike #Congress#BJP
 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp