Disha Patani और Talwiinder कर रहे एक दूसरे को डेट? Viral Video से खुलासा! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Disha Patani, Talwiinder, Viral Video, Charchit Chehra
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी कुछ साल पहले तक टाइगर श्रॉफ से अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थीं, अब सालों बाद फिर चर्चा में हैं कि सोशल मीडिया पर छाई हैं... क्योंकि टाइगर श्रॉफ से हुए ब्रेकअप के सालों बाद चर्चा है कि दिशा को अपना साथी मिल गया है... ये कौन हैं इसकी चर्चा जबरदस्त है लेकिन ये दिखते कैसे हैं ये बस उनके करीबी लोग ही जानते हैं... ये चेहरा दुनिया के एक बड़े तबके के लिए आज भी अनजान हैं... ये वो हैं जिन्होंने अब तक पंजाबी इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट गाने देकर अपना नाम बनाया लेकिन चेहरा अब तक नहीं दिखाया, नाम है तलविंदर सिंह सिद्धू... लेकिन अब तक जो अनजान था वो अब दुनिया के सामने आ चुका है... मौका था कृति सेनन की बहन की शादी का जहां दिशा और तलविंदर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए और दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है... इसलिए दिशा बनी हैं हमारे शो चर्चित चेहरा की खास... क्यों हुआ टाइगर से दिशा का ब्रेकअप, अब तलविंदर से जुड़ा नाम तो एयरपोर्ट पर कैसे हुए जुदा और कैसे साइड रोल कर इंडस्ट्री में बनाया बड़ा मुकाम... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...







