DY Chandrachud के बड़े फैसले से Sanjiv Khanna को मिली बड़ी जिम्मेदारी| Supreme Court में बड़ा बदलाव!

ADVERTISEMENT

DY Chandrachud, Sanjiv Khanna, Supreme Court

social share
google news

10 नवंबर को रिटायर हो रहे चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ से सरकार से पूछा था कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. चीफ जस्टिस ने नाम सुझाया जस्टिस संजीव खन्ना का. सीनियोरिटी में जस्टिस खन्ना का ही नंबर आता है. ये लगभग पक्का है कि जस्टिस संजीव खन्ना ही सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे. उनकी कुर्सी बाकी जजों से जरा ऊंची हो जाएगी जिस पर अभी चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ बैठ रहे हैं. हालांकि कार्यकाल बहुत छोटा केवल 6 महीने का होगा जो 13 मई 2025 तक रहेगा. मई में एक और नए चीफ जस्टिस आएंगे पदभार संभालेंगे. कैसे जस्टिस Sanjiv Khanna को मिला ये मुकाम बता रही हैं Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में...

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT