एलन मस्क का भारत में सरकार से तगड़ा क्लैश, वकील ने भरे कोर्ट में टॉम, डिक और हैरी अधिकारी

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Elon Musk

social share
google news

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलॉन मस्क एक ही वक्त में बड़ी-बड़ी सरकारों से अकेले लड़ रहे हैं. अमेरिका में डोनल्ड ट्रंप से ठनी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका से निकाले जा सकते हैं ट्रंप. पुराने Twitter को खरीदकर एक्स बनाने के बाद भारत सरकार से भीषण जंग छिड़ी हुई है. मार्च में कर्नाटक हाईकोर्ट में मस्क की कंपनी एक्स ने भारत सरकार के खिलाफ केस किया था. एक्स ने आरोप लगाया कि सरकार मनमानी करके सेंसरशिप लागू कर रही है. इसी केस की सुनवाई में कुछ और जुड़ गया. कोर्ट में मस्क के वकील ने सरकारी अधिकारियों के खिलाफ ऐसा बोल दिया जिससे मच गया भीषण घमासान.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp