Emmanuel Macron की टीचर-स्टूडेंट वाली लव स्टोरी, ऐसे बनाया Brigitte को अपना दीवाना...!

ADVERTISEMENT
Emmanuel Macron, Brigitte Macron, Charchit Chehra, Viral Video
किस्मत का खेल बड़ा अजीब होता है, कब आपको किससे प्यार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता... आज बात एक ऐसी ही लव स्टोरी की जिसने समाज के सारे बंधन को तोड़ते हुए अपने दिल की सुनी... ये कहानी है एक टीचर और उसके स्टूडेंट की जो आज की तारीख में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों है... टीचर अब मिसेज ब्रिजिट मैक्रों बन चुकी हैं, 24 साल के उम्र के अंतर के बावजूद आज दोनों शादीशुदा हैं, माता-पिता को लगता था कि इमैनुएल ब्रिजिट की बेटी को डेट कर रहे हैं लेकिन इमैनुएल के मन में तो अपनी टीचर की तस्वीर छप चुकी थी.. दोनों की लव स्टोरी से लेकर उनसे जुड़ी हर खबर चर्चा में है... कैसे 15 साल की उम्र में 39 साल की टीचर को दिल दे बैठे थे फ्रांस के राष्ट्रपति, कौन हैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिजिट, कैसे उम्र के फासले को दरकिनार कर दोनों बनाई अपनी दुनिया और अब क्यों पति-पत्नी की कहानी है चर्चा में वो भी एक थप्पड़ की वजह से.. बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस खास एपिसोड में...