Ginni Chatrath और Kapil Sharma को लेकर Canada से आई हैरान कर देने वाली खबर! | Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Ginni Chatrath, Kapil Sharma, Canada, Nihang Sikh, Charchit Chehra

social share
google news

कई साल पहले एक कॉमेडी शो आया था द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज... इसी शो में जब एक लड़का अपने सपनों को साकार करने आया तो कहां पता था कि ये लड़का एक दिन इतना बड़ा नाम बन जाएगा कि आने वाले समय में लोग उसका शो देखने के लिए टीवी के आगे टकटकी लगाकर बैठा करेंगे... कभी पॉकेट मनी निकालने के लिए ये लड़का प्ले डायरेक्ट किया करता था लेकिन आज फिल्मों में काम करता है... लड़के का नाम आप समझ ही गए होंगे, हां वही कपिल शर्मा, जिन्हें आप आजकल नेटफ्लिक्स पर उनके लाफ्टर शो में देखते हैं... कपिल का यहां तक पहुंचना आसान नहीं था, लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उनके परिवार के अलावा एक शख्स जो उनके जीवन में कॉन्सटेंट बना रहा वो थी गिन्नी चतराथ, जो आज उनकी लाइफ पार्टनर हैं.. ये शायद कपिल के लिए गिन्नी का लक और उनका साथ ही था जो कपिल की मेहनत को सफलता का मुकाम मिला... आज चर्चित चेहरा में गिन्नी की चर्चा इसलिए क्योंकि कपिल और गिन्नी ने बीते दिनों कनाडा में जो कैप्स कैफे खोला था उस पर बड़ी खबर आ गई... कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद शायद दोनों में से किसी ने नहीं की थी... इसके पीछे बनी कपिल की वो बात जो उन्होंने अपने शो में कह दी, दोनों की चर्चा खूब हो रही है इसलिए कपिल और गिन्नी बने हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा... कैसे हुई गिन्नी से कपिल की मुलाकात, कैसे ऑडिशन के दैरान छुप-छुप कर गिन्नी घर से लाती थी कपिल के लिए खाना, कैसे एक ऑडिशन में पहली नजर में हुआ दोनों को प्यार और कैसे गिन्नी कपिल के लिए साबित हुई लकी चार्म.. बताएंगी Kirti Rajora सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक... 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp