KC Venugopal: तो इसलिए KC Venugopal का सामना नहीं कर पा रही Madhabi Puri Buch!

ADVERTISEMENT
KC Venugopal, Madhabi Puri Buch
पिछली लोकसभा में कांग्रेस के पास नंबर नहीं थे इसलिए विपक्ष के नेता का पद नहीं मिला. फिर भी पब्लिक अकाउंट्स कमेटी यानी पीएसी की चेयरमैनशिप अधीर रंजन चौधरी को मिली. 2024 के चुनाव के बाद कांग्रेस को विपक्ष का नेता पद भी मिला और पीएसी चेयरमैनशिप भी बरकार रही. राहुल गांधी पीएसी चेयरमैन बन सकते थे. उन्होंने केसी वेणुगोपाल को जिम्मेदारी दिलवाई. केसी वेणुगोपाल ने चेयरमैन का चार्ज लेते ही बीजेपी की दुखती रग अदाणी, माधवी बुच, सेबी पर हाथ रख दिया है.