IITian Lalit Keshre ने Groww से किया ऐसा कमाल, लोग हुए मालामाल! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Lalit Keshre, Groww, IPO, Charchit Chehra
अमूमन किसी भी भूल या चूक से कोई न कोई बड़ा ब्लंडर खड़ा होता है लेकिन आज एक ऐसी भूल चूक की बात हम चर्चित चेहरा में करने जा रहे हैं, जिसने कमालस धमाल और लोगों को मालामाल किया... मैं बात कर रही हूं ब्रोकरेज फर्म ग्रो की, जिसके पीछे सोच थी मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकले एक लड़के ललित केशरे की... चर्चित चेहरा में ग्रो और ललित केशरे की चर्चा इसलिए क्योंकि ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स की घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई... ऐसे में चर्चा में आ गई ललित केशरे की वो कहानी जो दुनियाभर के लिए बनी मिसाल... घर में न तो बड़ा बिजनेस था, न ही कोई खास सुविधा, बचपन में अपना घर छोड़कर ग्रैंड पैरेंट्स के घर खरगोन से IIT बॉम्बे तक का सफर ललित के लिए आसान नहीं था... मुश्किलों को पार पाकर 70 हजार करोड़ की वैल्यू वाली कंपनी खड़ी कर दी... कैसे गांव का ये लड़का बना दुनिया के लिए मिसाल, कैसे उनकी लाइफ में दूसरे चांस ने कर दिया कमाल और लोगों को मालामाल और कैसे गूगल जैसी एक गलती ललित और उनके चार दोस्तों के लिए साबित हुई लकी, बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...







