Monalisa को लेकर बड़ी खबर, Mahakumbh में हो गया खेल!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Monalisa, Mahakumbh, Prayagraj, Charchit Chehra

social share
google news

भूखे पेट की आग ऐसी है कि इंसान से क्या-क्या न करा दे, इसी आग को बुझाने के संघर्ष में लोग कहां से कहां पहुंच जाते हैं... घर-बार तक छोड़ देते हैं कि कैसे दो वक्त की रोटी का जरिया बनेगा...कुछ इसी उम्मीद के साथ मध्य प्रदेश के खरगोन की रहने वाली 17 साल की मोनालिसा भोसले अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ आई थी कि यहां रूद्राक्ष की मालाएं बेचकर उसका परिवार अच्छी कमाई कर लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं... अब ये परिवार मालाएं बेचने में नहीं बल्कि टुट पुंजिया सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कुछ घटिया लोगों से अपनी बेटी को बचाने में जुटा है... नौबत यहां तक आ गई है कि अब मोनालिसा को गायब तक कर देने की धमकियां परिवार को मिल रही हैं... ऐसे में परिवार अपनी बेटी को घर वापस भेजने को मजबूर है.. आज चर्चित चेहरे में कहानी इसी वायरल लड़की मोनालिसा की, जो सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के चलते वायरल हुई लेकिन अब ये खूबसूरती ही उनके लिए मुसीबत का सबब बन गई है..

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp