Operation sindoor: आतंक का नया कंट्रोल रूम '88' तबाह, बहावलपुर टारगेट क्यों?

ADVERTISEMENT
पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ है. यह शहर लाहौर से लगभग 400 किमी दूर है और यहां JeM का मुख्यालय 'जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह' परिसर में स्थित है, जिसे उस्मान-ओ-अली कैंपस भी कहा जाता है. यह परिसर 18 एकड़ में फैला हुआ है और JeM के लिए भर्ती, फंडिंग और ट्रेनिंग का केंद्र है. भारतीय हमले में यह मस्जिद भी निशाने पर थी. JeM का संस्थापक मौलाना मसूद अजहर बहावलपुर का ही रहने वाला है और यहीं एक भारी सुरक्षा वाले परिसर में रहता है.आतंक का नया कंट्रोल रूम '88' तबाह, बहावलपुर टारगेट क्यों?
पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ है. यह शहर लाहौर से लगभग 400 किमी दूर है और यहां JeM का मुख्यालय 'जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह' परिसर में स्थित है, जिसे उस्मान-ओ-अली कैंपस भी कहा जाता है. यह परिसर 18 एकड़ में फैला हुआ है और JeM के लिए भर्ती, फंडिंग और ट्रेनिंग का केंद्र है. भारतीय हमले में यह मस्जिद भी निशाने पर थी. JeM का संस्थापक मौलाना मसूद अजहर बहावलपुर का ही रहने वाला है और यहीं एक भारी सुरक्षा वाले परिसर में रहता है.आतंक का नया कंट्रोल रूम '88' तबाह, बहावलपुर टारगेट क्यों? #bahawalpur #pakistan #Operationsindoor #operationsindoor #indianarmy #indvspakwar #pahalgamterrorattack