Pawan Kalyan ने खड़ा किया नया बवाल, गृह मंत्री Vangalapudi Anitha के जरिए C. Naidu पर उठाए सवाल...!

ADVERTISEMENT
Pawan Kalyan, Vangalapudi Anitha, Chandrababu Naidu
एक सांसद या विधायक बनने के लिए 25 साल की उम्र होना जरूरी है... लेकिन आंध्र प्रदेश की यंग फेस और क्वीन ऑफ मासेस कही जाने वाली वंगालापुडी अनीता आज महज 40 साल की उम्र में राज्य की गृह मंत्री हैं. देश के किसी राज्य की अकेली गृह मंत्री. वो भी दलित और इतनी यंग. सिर्फ 10 साल में सरकारी स्कूल टीचर से गृह मंत्री बनने की कहानी है वंगालापुडी अनिता की. आज चंद्रबाबू नायडू सरकार में उस पद पर हैं जहां तक पहुंचने में बड़े-बड़े नेताओं के जूते-चप्पल घिस जाते हैं. अनीता ऐसे-ऐसे मंत्रालय संभाल रही हैं, जो डिप्टी सीएम पवन कल्याण को मिले मंत्रालयों से भी ज्यादा पावरफुल हैं. डीजीपी से लेकर आंध्र प्रदेश में पोस्टेड दर्जन भर आईपीएस अफसर सलाम ठोंकते हैं क्योंकि सबकी सुपर बॉस वंगालापुडी अनिता ही हैं. कौन है 10 साल में राजनीति के टॉप पर पहुंचने वाली वंगालापुडी अनिता. क्या है उनसे जुड़ा विवाद बताएंगी Kirti Rajora आज के चर्चित चेहरा के आज के इस खास एपिसोड में..