Alakh Pandey: Physics Wallah को ऐसे हुआ करोड़ों का नुकसान!

ADVERTISEMENT
Physics Wallah
Byjus जेसी एडटेक कंपनियों को कोराना काल में बढ़िया बूम मिला. लेकिन उसके बाद वो गिरी भी धड़ाम से. कभी टीम इंडिया की जर्सी पर Byjus छपा दिखता था...आज कोई अता पता तक नहीं. एडटेक कंपनियों ने जिस रफ्तार से उड़ान भरी, उनकी क्रैश लैंडिंग होती चली गई. अब खबर है कि मशहूर टीचर अलख पांडे की कंपनी Physics Wallah को भारी नुकसान हुआ है. औऱ ये नुकसान कोई छोटा-मोटी नहीं बल्कि एक हजार करोड़ से भी ज्यादा का है.
#physicswallah #alakhpandey #byjus