Pope बनने के बाद भावुक हुए Pope Leo, Vetican City में सफेद धुंए से अनोखे तरीके से हुआ चयन

ADVERTISEMENT
दुनिया का सबसे छोटा देश है वेटिकन, आकार सिर्फ 0.49 स्क्वायर किमी, आबादी हजार लोगों की भी नहीं. इटली की राजधानी रोम के अंदर बसा ये देश इतना छोटा है कि दिल्ली में 3 हजार से ज्यादा वेटिकन समा सकते हैं... इस छोटे से साम्राज्य के राजा होते हैं पोप.. ये छोटा सा देश दुनिया की 130 करोड़ कैथोलिक्स आबादी की आस्था का केंद्र है, यानी पोप लगभग भारत की आबादी जितने लोगों के धर्मगुरु हैं... जिनके बारे में कहा जाता है कि खुद ईसाह मसीह उन्हें चुनते हैं.. अब पोप फ्रांसिस के निधन के बाद वेटिकन को नए पोप मिल चुके हैं, नाम है पोप रॉबर्ट प्रीवोस्ट जिन्हें पोप लियो 14 के नाम से जाना जाएगा... वेटिकन सिटी में सिस्टिन चैपल की चिमनी से सफेद धुएं का गुबार उठा और कैथोलिक चर्च के कार्डिनल्स ने अगले पोप को चुन लिया...कौन है इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराने वाले अमेरिकी रॉबर्ट प्रीवोस्ट, जो बने हैं पोप. क्या है काले और सफेद धुंए से पोप चुनने की प्रक्रिया, कैसे सीक्रेट बैलेट से चुने जाते हैं पोप बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
दुनिया का सबसे छोटा देश है वेटिकन, आकार सिर्फ 0.49 स्क्वायर किमी, आबादी हजार लोगों की भी नहीं. इटली की राजधानी रोम के अंदर बसा ये देश इतना छोटा है कि दिल्ली में 3 हजार से ज्यादा वेटिकन समा सकते हैं... इस छोटे से साम्राज्य के राजा होते हैं पोप.. ये छोटा सा देश दुनिया की 130 करोड़ कैथोलिक्स आबादी की आस्था का केंद्र है, यानी पोप लगभग भारत की आबादी जितने लोगों के धर्मगुरु हैं... जिनके बारे में कहा जाता है कि खुद ईसाह मसीह उन्हें चुनते हैं.. अब पोप फ्रांसिस के निधन के बाद वेटिकन को नए पोप मिल चुके हैं, नाम है पोप रॉबर्ट प्रीवोस्ट जिन्हें पोप लियो 14 के नाम से जाना जाएगा... वेटिकन सिटी में सिस्टिन चैपल की चिमनी से सफेद धुएं का गुबार उठा और कैथोलिक चर्च के कार्डिनल्स ने अगले पोप को चुन लिया...कौन है इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराने वाले अमेरिकी रॉबर्ट प्रीवोस्ट, जो बने हैं पोप. क्या है काले और सफेद धुंए से पोप चुनने की प्रक्रिया, कैसे सीक्रेट बैलेट से चुने जाते हैं पोप बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
#pope #veticancity #charchitchehra #popefrancis #rome