Priya Saroj और Rinku Singh के रिश्ते से जुड़ी बड़ी खबर, पिता ने किया खुलासा!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Priya Saroj, Rinku Singh, Charchit Chehra

social share
google news

25-26 साल की उम्र क्या ही होती है, इस उम्र में भी कई युवा ये डिसाइड तक नहीं कर पाते कि उन्हें अपने जीवन में करना क्या है लेकिन इसी उम्र में समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव की फेवरेट बने बैठी हैं... प्रिया सरोज... अखिलेश की फेवरेट इसलिए क्योंकि प्रिया सरोज ने जो काम किया है वो करने के लिए बड़े से बड़े नेता के जूते चप्पल घिस जाते हैं... प्रिया सरोज 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी है... वो लोकसभा के उन चार सांसदों में शामिल हैं जो सबसे कम उम्र में चुनाव जीतकर सांसद बने हैं... अब इसी सांसद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि वो बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट टीम के यंग फेस रिंकू सिंह से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं... एक यंग सांसद है तो दूसरा यंग खिलाड़ी...दोनों की पहली मुलाकात, दोस्ती और प्यार के किस्से ऐसे हैं कि मिसाल पेश कर रहे हैं...क्या है प्यार की ये कहानी बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के एपिसोड में... और बताएंगे कैसे हुई दोनों की पहली मुलाकात..

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp