Pushpa2: थिएटर कांड पर सीएम रेवंथ रेड्डी और ओवैसी हुए Allu Arjun पर फायर, लगा दिए बड़े आरोप!

शुभम गुप्ता

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अभिनेता अल्लू अर्जुन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्हें इस घटना में एक महिला की मौत और एक बच्चे की अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी गई, तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया.

social share
google news

हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ का मामला अब तेलंगाना विधानसभा में चर्चा का विषय बन गया है. AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अभिनेता अल्लू अर्जुन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्हें इस घटना में एक महिला की मौत और एक बच्चे की अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी गई, तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया.

अकबरुद्दीन ओवैसी ने लगाए गंभीर आरोप

विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि घटना के बाद जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और महिला की मौत के बारे में बताया गया, तो उन्होंने यह टिप्पणी की, "अब फिल्म हिट होगी." ओवैसी ने इसे संवेदनहीनता का उदाहरण बताया और अभिनेता के रवैये पर सवाल उठाए.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान

इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संध्या थिएटर प्रबंधन ने 2 दिसंबर को चिकाडपल्ली पुलिस से फिल्म स्क्रीनिंग के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन 3 दिसंबर को पुलिस ने स्पष्ट रूप से अनुमति देने से इनकार कर दिया था. मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि बिना अनुमति के स्क्रीनिंग कैसे हुई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp