Rahul Gandhi के करीबी KC Venugopal की पत्नी Asha के पीछे क्यों पड़े Troll, तगड़ा है मामला! | Shesh Bharat

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi,KC Venugopal, Asha, Shesh Bharat

social share
google news

केसी वेणुगोपाल केरल की अलपुझा सीट से कांग्रेस सांसद हैं. माना जाता है कि दिल्ली में बैठे पावर सेंटर हैं. पार्टी के संगठन महासचिव होने के नेता केसी वेणुगोपाल की पहुंच और पावर किसी भी और नेता से कहीं ज्यादा है. केरल के कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल के मामले में केसी वेणुगोपाल कहीं से भी सीधे जुड़े नहीं थे. आरोप लगने के बाद पार्टी को जितने एक्शन लेने चाहिए वो लिए जा रहे हैं. फिर भी निशाने पर आ गए केसी वेणुगोपाल और उनकी पत्नी आशा वेणुगोपाल. डॉ. आशा वेणुगोपाल नॉन पॉलिटिकल हैं. पर्दे के पीछे रहकर पति के साथ होती हैं. सोशल मीडिया पर अपने मन की लिखती रहती हैं. सार्वजनिक मंचों पर भी बहुत कम दिखती हैं. राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ महिलाओं ने अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में आशा वेणुगोपाल का मन की बात सोशल मीडिया पर लिखना ही गुनाह हो गया. द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. आशा वेणुगोपाल ने इतना ही लिखा कि कांग्रेस नेता से से महिलाएं डरी हुई थीं। मुझे पूरे मामले से दुख पहुंचा. स्थिति इतनी गंभीर थी कि इसलिए चुप नहीं रही. बस इतना लिखना कि आशा वेणुगोपाल ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.

यह भी देखे...

    follow on google news