Sachin Pilot सियासत ही नहीं आर्मी से भी हैं खास कनेक्शन, बन रहे मेजर…Congress को होगा बड़ा फायदा।

ADVERTISEMENT
Sachin Pilot not only has special connections with politics but also with the Army, he is becoming a Major…Congress will get a big benefit.
एक तरफ राजस्थान विधानसभा चुनाव के शंखनाद हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट कांग्रेस को हर फ्रंट पर मजबूती देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। लेकिन सचिन पायलट के बारे में आज कुछ खास बात बताने वाला हूं…सचिन पायलट का सिर्फ राजनीति से ही कनेक्शन नहीं है….वह भारतीय होने के फर्ज को भी पूरी शिद्दत से पूरा कर रहै है। राजस्थान के टोंक से सांसद हैं, साथ में सचिन पायलट आर्मी में कैप्टन भी हैं। लेकिन अब सचिन पायलट ने आर्मी में कैप्टन से मेजर बनने के लिए परीक्षा दिए हैं।
Sachin Pilot not only has special connections with politics but also with the Army, he is becoming a Major…Congress will get a big benefit.