Shikhar Dhawan की दूसरी बर कर रहे शादी, दुल्हनिया बनेंगी Sophie Shine! | Charchit Chehra

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Shikhar Dhawan, Sophie Shine, Wedding, Cricketer, Charchit Chehra

social share
google news

दुखों के काले बादल कितने ही घने क्यों न हों, एक दिन सूरज की रोशनी आकर उजाला बिखेर देती है.. अब जब इस रोशनी का नाम ही सोफी शाइन हो तो फिर कैसे न उजाला हो.. ये उजाला इस वक्त गब्बर यानी पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के जीवन में आता नजर आ रहा है... जिस चेहरे पर कभी मायूसी नजर आती थी आज उस चेहरे पर मुस्कान लौट आई है... मतलब ये कि दिल्ली के छोरे के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है और वजह है आयरलैंड की खूबसूरत मॉडल सोफी शाइन.. एयरपोर्ट की झलक हो या चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हंसी-ठिठौली हर उस पल को मुकाम मिलने जा रहा है जो बीते कई महीनों से चर्चा में रहा... लेकिन शिखर की इस खुशी के पीछे छुपा है एक अधूरापन, एक ऐसा दर्द जो गब्बर आज भी अपने दिल में लिए घूमते हैं.. आख़िर क्या है वो कमी जो शादी की खुशियों में भी कहीं ना कहीं दुख देता है.. कैसे खुद से 10 साल बड़ी आयशा के प्यार में पड़े थे शिखर.. क्यों टूटा वो रिश्ता, कौन थी वो मिस्ट्री गर्ल, जिसे कैमरे से दूर रखने की ज़िद खुद शिखर ने की थी और कौन हैं शिखर की होने वाली दुल्हनिया... इन सभी सवालों के जवाब देंगे चर्चित चेहरा के आज के इस खास एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

    follow on google news