सुप्रीम कोर्ट आरक्षण: SC में रिजर्वेशन के बाद CJI BR Gavai ने क्या किया ऐलान,किसे मिलेगा फायदा?
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी 75 साल की इतिहास में पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए सीधी भर्ती और प्रमोशन में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षण की औपचारिक नीति लागू की है. सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश 23 जून, 2025 से प्रभावी है। इसे देश की सबसे बड़ी अदालत के आंतरिक प्रशासन में एक ऐतिहासिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
#CJI #supremecourtReservation #Reservation #reservation #brgavai #SC #ST