Vijay Thalapathy ने Congress के Abhishek Manu Singhvi पर चला बड़ा दांव! Election से पहले तैयारी!

ADVERTISEMENT
Vijay Thalapathy, Congress, Abhishek Manu Singhvi, Tamil Nadu, Election, Shesh Bharat
थलापति विजय ने अपना सब कुछ तमिलनाडु के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में झोंक दिया है. मुश्किल से दो साल पुरानी पार्टी और संगठन के दम पर विजय चुनाव लड़ने के लिए तैयारियों में लगे हैं. बुलंदियों को छू रहे एक्टिंग करियर को साइड रख दिया. रिस्क बड़ा है लेकिन रिस्क से इश्क करके विजय हर वो दांव चल रहे हैं जो बड़ी-बड़ी पार्टियों के हथियार रहे. तमिलनाडु के मुसलमान वोटों के लिए विजय लंबी प्लानिंग के साथ उतरे हैं. मोदी सरकार ने नया वक्फ कानून पास कराया तो विजय भी उस लॉट में शामिल हो गए जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कानून को चैलेंज किया है. अब खुलासा किया कि सुप्रीम कोर्ट में जिरह करने के लिए कांग्रेस सांसद और देश के सबसे बड़े वकीलों में से एक अभिषेक मनु सिंघवी को हायर किया है. सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर विजय की ओर से सिंघवी को हायर करने की अनाउंसमेंट की गई. हालांकि पिछली 16 और 17 अप्रैल की सुनवाई में भी सिंघवी विजय के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.