Vijay Thalapthy Rahul Gandhi के लिए सॉफ्ट, क्या Election में दिखेगा अलग खेल? | Shesh Bharat

ADVERTISEMENT
Vijay Thalapthy, Rahul Gandhi, Karthi Chidambaram, Tamil Nadu, Shesh Bharat
थलापति विजय को अगर तमिलनाडु चुनावों में हिट होना है तो सबसे पहले डीएमके-कांग्रेस की सरकार हिलानी होगी. AIADMK-बीजेपी भी इसी ताक में हैं लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, विजय डीएमके सबसे बड़े विपक्ष बनकर उभरे हैं. अपने फैन बेस को थलापति विजय ने पॉलिटिकल क्राउड में बदलकर तगड़ी हलचल मचाई है. क्लियर लाइन ली कि किसी से अलायंस नहीं करेंगे. विजय इलेक्शन में चलेंगे या नहीं, चलेंगे तो कितना, करेंगे तो किसको कितना डैमेज करेंगे. इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. उनकी रैलियों में जुट रही भीड़ से तमिलनाडु में भारी हलचल है. विजय को जज करने की हिम्मत कोई नहीं जुटा रहा है. जो जज रहा है वो बता नहीं रहा है.