Ajaz Khan ने कैमरे पर लड़कियों के साथ क्या कहा, Social Media पर बवाल!

ADVERTISEMENT
चाहे नेगेटिव हो या पॉजिटिव-पब्लिसिटी तो पब्लिसिटी होती है. फिल्म, टीवी की दुनिया के सारे स्टार्स को पब्लिसिटी चाहिए होती है. कोई बढ़िया एक्टिंग करके फैन फॉलोइंग बनाता है, कोई अंट-शंट तरीके से फेमस होना चाहता था. एजाज खान भी टीवी, फिल्म की दुनिया में कुछ बनने आए थे. एक्टिंग करियर तो इतना चला नहीं लेकिन नाम फिर भी हुआ. नाम बदनाम होकर भी हुआ. इस बार फेमस होने के लिए एजाज खान ने अकेले कुछ नहीं किया. एक ओटीटी प्लेटफॉर्म, एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस और कुछ एक्टर टाइप लोगों ने मिलकर ऐसा कांड किया कि हंगामा मचा है. जिसने देखा आग बबूला है. विवादों के सेंटर हैं एक्टर और होस्ट एजाज खान. नौबत पुलिस केस तक आ चुकी है. कौन एजाज खान, फीमेल कंटेस्टेंट्स से क्या बातें कर रहे थे, किस तरह के पोज देने के लिए शो बनाया गया था, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में.
चाहे नेगेटिव हो या पॉजिटिव-पब्लिसिटी तो पब्लिसिटी होती है. फिल्म, टीवी की दुनिया के सारे स्टार्स को पब्लिसिटी चाहिए होती है. कोई बढ़िया एक्टिंग करके फैन फॉलोइंग बनाता है, कोई अंट-शंट तरीके से फेमस होना चाहता था. एजाज खान भी टीवी, फिल्म की दुनिया में कुछ बनने आए थे. एक्टिंग करियर तो इतना चला नहीं लेकिन नाम फिर भी हुआ. नाम बदनाम होकर भी हुआ. इस बार फेमस होने के लिए एजाज खान ने अकेले कुछ नहीं किया. एक ओटीटी प्लेटफॉर्म, एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस और कुछ एक्टर टाइप लोगों ने मिलकर ऐसा कांड किया कि हंगामा मचा है. जिसने देखा आग बबूला है. विवादों के सेंटर हैं एक्टर और होस्ट एजाज खान. नौबत पुलिस केस तक आ चुकी है. कौन एजाज खान, फीमेल कंटेस्टेंट्स से क्या बातें कर रहे थे, किस तरह के पोज देने के लिए शो बनाया गया था, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में. #ajazkhan #housearrest #charchitchehra #mumbaipolice #ncw