Kailash Vijayvargiya के ‘बैटबाज’ बेटे Akash Vijayvargiya का अब क्या होगा? पिता को टिकट दे बेटे का कटेगा टिकट?
What will happen now to Kailash Vijayvargiya’s ‘batsman’ son Akash Vijayvargiya?
ADVERTISEMENT
What will happen now to Kailash Vijayvargiya’s ‘batsman’ son Akash Vijayvargiya?
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार की देर शाम बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की तो उसने सबको हैरान कर दिया. उसमें कुछ नाम केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के भी हैं। लेकिन इनमें से दो नाम ऐसे हैं जिनके बेटे या भाई वर्तमान में विधायक हैं और अब टिकट के दावेदार भी हैं। ये नाम है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय राजयमंत्री प्रह्लाद पटेल। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर-3 से विधायक हैं लेकिन अब पिता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट मिलने के बाद आकाश विजयवर्गीय के टिकट कटने के संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि आकाश विजयवर्गीय उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने निगम अधिकारी पर बैट से हमला कर दिया था।
What will happen now to Kailash Vijayvargiya’s ‘batsman’ son Akash Vijayvargiya? If you give a ticket to your father, will your son’s ticket be deducted?
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT