Rajasthan में BJP ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने किया तोड़फोड़। टिकट नहीं मिलने से हर तरफ विरोध।

ADVERTISEMENT
Workers vandalized BJP office in Rajasthan. Protests everywhere due to not getting tickets.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट तो जारी कर दी। बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से लगातार बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। जयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर, बूंदी और उदयपुर में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजसमंद में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। चित्तौड़गढ़ में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के घर पर पथराव कर किया गया।
Workers vandalized BJP office in Rajasthan. Protests everywhere due to not getting tickets.